तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹1500 नगद बरामद किए
अमेठी ,संवाददाता : अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रामगंज पुलिस को शुक्रवार दोपहर बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्र के नेतृत्व में चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मु0अ0सं0 83/25 धारा 331(4), 305 बीएनएस से संबंधित अभियुक्त अर्जुन कुमार पुत्र महेश कुमार, निवासी त्रिसुण्डी, को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान की बिक्री से प्राप्त ₹1500 नगद बरामद किए। पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसने अपने साथियों रामधन, सूरज व सचिन के साथ मिलकर गांव निवासी चन्द्रशेखर तिवारी के घर में पीछे के रास्ते से सीढ़ी लगाकर प्रवेश किया और बर्तन, बैटरी व अनाज की चोरी की। चोरी का सामान बेचकर आरोपियों ने आपस में रकम बांट ली थी। अभियुक्त अर्जुन कुमार की निशानदेही पर पास की झाड़ियों से 02 पीतल व 05 स्टील की थालियाँ भी बरामद की गईं। बरामदगी के आधार पर मामले में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी करते हुए थाना रामगंज पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही शुरू कर दी है।