ड्रोन संबंधी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, न ही उसे आगे फैलाएं
अमेठी,संवाददाता : ड्रोन देखे जाने की अफवाहों ने ग्रामीण क्षेत्रों में सनसनी फैला दी है। सोशल मीडिया और मौखिक बातचीत के जरिए तेजी से फैल रही इन अफवाहों को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। आमजन में भय और भ्रम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने गांव-गांव जाकर विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है शहर से लेकर दूरस्थ गांवों तक पुलिस टीमों द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। संदेश साफ है ड्रोन संबंधी किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें, न ही उसे आगे फैलाएं। पुलिस का कहना है कि कुछ अराजक तत्व माहौल बिगाड़ने और भय का वातावरण बनाने के लिए ऐसी झूठी खबरें फैला रहे हैं, जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।
सीओ मनोज कुमार मिश्रा का बयान
क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार मिश्रा ने बताया: पूरे अमेठी में गांव-गांव जाकर हमारी टीम लोगों को जागरूक कर रही है। ड्रोन अफवाहें पूरी तरह से फर्जी हैं। अगर कोई व्यक्ति झूठी सूचनाएं फैलाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आमजन से अपील की है: किसी भी संदिग्ध सूचना को बिना पुष्टि के साझा न करें। यदि कहीं कोई असामान्य गतिविधि नजर आती है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस हर परिस्थिति के लिए तैयार है।