कार-बाइक की जोरदार टक्कर, अस्पताल ले जाते समय दोनों ने तोड़ा दम
अमेठी,संवाददाता : रामगंज थाना क्षेत्र के ढेमा गांव में शनिवार की शाम उस समय कोहराम मच गया, जब एक सड़क दुर्घटना में गांव के दो युवकों की मौत की खबर पहुंची। ढेमा गांव के बनवारीलाल का बेटा रोहित कुमार और उसी गांव के राम लखन का बेटा विकास कुमार शनिवार दोपहर बाइक से प्रतापगढ़ गए थे। लौटते समय कोहंडौर थाना क्षेत्र के अयोध्या–प्रयागराज हाईवे पर लाखीपुर के पास सामने से आ रही एक अनियंत्रित कार ने उनकी बाइक को भीषण टक्कर मार दी।
टक्कर के बाद उड़े बाइक के परखच्चे
दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों युवक सड़क पर गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। सूचना मिलते ही कोहंडौर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोहंडौर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एक साथ अंतिम संस्कार
पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। रविवार अपरान्ह जब दोनों युवकों के शव गांव पहुंचे तो मातम छा गया। ढेमा गांव में एक साथ दो अर्थियां उठीं और बैरघाट के पास दोनों का अंतिम संस्कार किया गया। पूरा गांव गम में डूब गया।
रोहित की मौत से बुझा घर का चिराग
रोहित अपने परिवार का इकलौता बेटा था। घर की आर्थिक स्थिति संभालने के लिए वह मजदूरी करता था। बेटे का पार्थिव शरीर देखते ही उसकी मां शकुंतला बार-बार बेहोश हो जा रही थीं। बिलखते हुए कह रही थीं— मेरा बेटा कह रहा था, आ रहा हूं… कहां गया मेरा ला रोहित की मौत से पिता बनवारीलाल का सहारा समाप्त हो गया।
विकास की मौत ने छीन लिया पिता राम लखन का हौसला
विकास दो भाइयों में छोटा था। बड़ा भाई गुड्डू शादीशुदा है। छोटे बेटे के चले जाने से पिता राम लखन का रो-रोकर बुरा हाल था। ग्रामीणों से फफकते हुए कहते रहे— भगवान ने हमारे साथ यह क्या कर दिया मां का भी रो-रोकर बुरा हाल था। रिश्तेदार और ग्रामीण दोनों परिवारों को ढांढस बंधाने में लगे रहे।























