प्राथमिक स्तर पर आग बुझाने का प्रयास, शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा कारण
अमेठी,संवाददाता : रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नैना रिजॉर्ट, जायस की तीसरी मंजिल पर मंगलवार देर रात आग लग गई। आग रिजॉर्ट के स्टोर रूम में लगी, जहां रखा हुआ सारा सामान जलकर पूरी तरह नष्ट हो गया। हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। रिजॉर्ट के प्रबंधक प्रदीप सिंघल के अनुसार, रात 2:45 बजे कर्मचारी धीरेंद्र तिवारी ने सबसे पहले आग की सूचना दी। आग लगते ही स्टाफ ने प्राथमिक स्तर पर उसे बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें तेज होने के कारण स्थिति बिगड़ने लगी।

सूचना मिलते ही जायस फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। इसके बाद गौरीगंज, जायस और जगदीशपुर से भी दमकल की गाड़ियाँ घटनास्थल पर भेजी गईं। टीमों ने मिलकर कुछ ही समय में आग पर नियंत्रण पा लिया।
शॉर्ट सर्किट से हादसा

प्रबंधक के मुताबिक, तीसरी मंजिल पर बने स्टोर रूम में रखा सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग लगने का संभावित कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। राहत की बात यह रही कि घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई और सभी मेहमान सुरक्षित हैं। यह घटना बहादुरपुर में रायबरेली-सुल्तानपुर नेशनल हाईवे पर स्थित नैना रिजॉर्ट की है। देर रात हुई घटना से रिजॉर्ट में ठहरे मेहमानों और कर्मचारियों में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड और कर्मचारियों की तत्परता के चलते एक बड़ा हादसा टल गया।
अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश
आग लगने की सूचना मिलने पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट की बात सामने आई है, हालांकि प्रशासन ने घटना की पूर्ण तकनीकी जांच के आदेश दे दिए हैं।























