बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है
अमेठी, संवाददाता : थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने दुकानों से हुई चोरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर ग्रोसरी और पान मसाला सहित चोरी का माल बरामद किया है। साथ ही आरोपी के पास से नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में चल रही टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पटई पुरवा तिराहा (लखनऊ-सुलतानपुर हाईवे) से भानू सरोज निवासी ग्राम टांडा, थाना भाले सुल्तान शहीद स्मारक को धर दबोचा।
तलाशी में मिला चोरी का सामान
गिरफ्तार आरोपी के पास से
• ₹130 नकद
• एक बोरी व झोले में सरसों का तेल, रिफाइंड
• तंबाकू, गुटखा, सिगरेट आदि सामान बरामद किया गया।
पूछताछ में किया खुलासा
पूछताछ में भानू सरोज ने स्वीकार किया कि उसने अपने दो अन्य साथियों — मोनू सरोज और शानू सरोज (निवासी भनौली, थाना मुसाफिरखाना) — के साथ मिलकर दो दुकानों में चोरी की थी: 27/28 जून 2025 की रात अरविन्द कुमार की दुकान से तेल, मूंगफली आदि की चोरी, 25 जुलाई की रात शिवशंकर की दुकान से पान मसाला, सिगरेट, गुटखा की चोरी आरोपी ने बताया कि कुछ सामान आपस में बांट लिया गया, जबकि बाकी सामान बेच दिया गया। बरामद नकदी उसी चोरी किए गए सामान की बिक्री से बची हुई है बरामदगी के आधार पर संबंधित मुकदमों में धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोत्तरी की गई है। थाना मुसाफिरखाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।