निजामुद्दीनपुर घाट पर पक्का विसर्जन घाट बनाने की रखी गई मांग

अमेठी,संवाददाता : लखनऊ-वाराणसी राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 731 पर स्थित रामपुर उर्फ लोकराय गांव के समीप नवनिर्मित मानस फिलिंग स्टेशन पेट्रोल पंप का भव्य शुभारंभ क्षेत्रीय सांसद किशोरी लाल शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन अवसर पर पंप संचालक हरिहर नाथ त्रिपाठी द्वारा सांसद का स्वागत और सम्मान किया गया।
इस अवसर पर सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा: पेट्रोल पंप के शुरू होने से स्थानीय ग्रामीणों एवं राजमार्ग पर आवागमन करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। अब ईंधन भरवाने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। अमेठी के समग्र विकास के लिए हम पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। पंप संचालक हरिहर नाथ त्रिपाठी ने आश्वस्त किया कि ग्राहकों को शुद्ध और मानक के अनुरूप पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराया जाएगा।

निजामुद्दीनपुर घाट पर पक्का विसर्जन घाट निर्माण की मांग
कार्यक्रम के दौरान दूरसंचार सलाहकार समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने सांसद को एक प्रार्थना पत्र सौंपते हुए निजामुद्दीनपुर (गोमती नदी तट) पर स्थायी पक्के विसर्जन घाट के निर्माण की मांग की। उन्होंने अवगत कराया कि: हर वर्ष दुर्गा पूजा के अवसर पर अमेठी व सुल्तानपुर जिलों की लगभग 350 मूर्तियों का विसर्जन यहीं किया जाता है। घाट पर सीढ़ियाँ और ठोस व्यवस्था न होने के कारण लोगों को भारी कठिनाई होती है। त्योहारों के दौरान कटान, गड्ढों और अव्यवस्था के कारण हादसे की आशंका बनी रहती है। इसलिए घाट पर पक्का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में गणमान्य लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल, भोला नाथ त्रिपाठी, अभिषेक प्रताप सिंह, हरिविजय धीरू, गोविन्द ओझा, सदाशिव यादव, फिरोज आलम, राजू ओझा, राहुल गुप्ता, जितेंद्र, हर्षित सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।