परिजन उसे तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया
अमेठी,संवाददाता : बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के इंदरिया गांव में बुधवार सुबह से हो रही बारिश के चलते एक कच्ची दीवार भरभरा कर गिर गई। हादसे में घर के भीतर खेल रहा दो वर्षीय मासूम दिव्यांश मलबे में दब गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के समय दिव्यांश की मां रामकुमारी रसोई में खाना बना रही थीं और पिता जगजीवन विश्वकर्मा स्नान कर रहे थे। दिव्यांश घर के अंदर खेल रहा था, जबकि उसके भाई-बहन शिवांश, आयांश और ज्योति बाहर खेल रहे थे। अचानक दीवार गिरने से दिव्यांश मलबे के नीचे दब गया। परिजन उसे तुरंत मलबे से निकालकर अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है।