उद्घाटन मुकाबले में बस्ती ने अमेठी को 12 रन से हराया, कोरवा ने मुंबई पर दर्ज की बड़ी जीत

अमेठी,संवाददाता : विकासखंड भादर के गाजीपुर स्थित खेल मैदान में रविवार को 27वीं श्रीदूल्हाराय राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ हुआ। उद्घाटन मैच अमेठी और बस्ती टीम के बीच खेला गया, जिसमें बस्ती ने रोमांचक मुकाबले में अमेठी को 12 रन से पराजित किया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बस्ती टीम ने निर्धारित 12 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 110 रन बनाए। टीम की ओर से कप्तान दानवीर के नेतृत्व में बल्लेबाजों ने संतुलित प्रदर्शन किया। जवाब में उतरी अमेठी टीम के कप्तान अंकित ने अविनाश और नीरज शुक्ला की सलामी जोड़ी को मैदान में उतारा, जिन्होंने 28 रन की साझेदारी की। हालांकि पूरी टीम 12 ओवर में आठ विकेट खोकर 98 रन ही बना सकी और मैच 12 रन से हार गई। बस्ती के अभिनव सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 32 रन की पारी खेली और एक विकेट भी प्राप्त किया।
दूसरे मुकाबले में कोरवा की शानदार जीत
दूसरा लीग मैच एचएएल कोरवा और मुंबई टीम के बीच खेला गया। कोरवा के कप्तान विनय ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में तीन विकेट खोकर शानदार 162 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम 12 ओवर में मात्र 75 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोरवा ने यह मुकाबला 87 रन से जीत लिया। इस मैच में कोरवा के आर्यन को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
मैच अधिकारियों की भूमिका
प्रतियोगिता में कमेंटेटर की भूमिका अजय सिंह गांधी ने निभाई, जबकि अंपायर की जिम्मेदारी दिग्विजय सिंह और वीरू ने संभाली। इस अवसर पर महेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान इंद्र बहादुर सिंह सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
























