प्रारंभिक जांच में होटल अवैध रूप से संचालित पाया गया होटल
अमेठी (फुरसतगंज),संवाददाता : फुरसतगंज थाना क्षेत्र के अकेलवा चौराहा स्थित इमरान होटल पर खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी कर कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान होटल में बिक्री के लिए रखी गई रंगीन बिरयानी का नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया। होटल के मालिक मोहम्मद गुफरान, निवासी नसीराबाद, जनपद रायबरेली पाए गए। जांच के दौरान होटल के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के अंतर्गत कोई वैध पंजीकरण नहीं मिला। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर की टीम ने सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री सतीश शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की। प्रारंभिक जांच में यह होटल अवैध रूप से संचालित पाया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने चेतावनी दी है कि बिना पंजीकरण के खाद्य सामग्री की बिक्री पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।