मुख्य अतिथि की उपस्थिति में हुआ भव्य पुरस्कार वितरण
अमेठी, संवाददाता : श्रीमती फूलपती रामकरन द्विवेदी मेधा चयन एवं गीता ज्ञान प्रतियोगिता (चतुर्थ वर्ष 2025) का आयोजन घूरे का पुरवा, सिंगठी, अयोध्या नगर बाजार, भादर (अमेठी) में किया गया। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

मेधा चयन प्रतियोगिता में कमला केशव विद्या मंदिर, मझवारा मायंग, धनपतगंज (सुल्तानपुर) के छात्र हिमांशु ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹15,000 की नगद राशि हासिल की। इसी विद्यालय के अमन यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर ₹11,000 तथा रोहन मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ₹7,000 नगद पुरस्कार जीता। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं आचार्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। चतुर्थ से लेकर दशम स्थान तक चयनित सभी विद्यार्थियों को ₹1,500-₹1,500 नगद पुरस्कार प्रदान किए गए तथा संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

गीता ज्ञान प्रतियोगिता में श्री गौरीशंकर माध्यमिक विद्यालय, सिंगठी, अयोध्या नगर बाजार के छात्र मृदुल कृष्ण द्विवेदी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर ₹4,100 नगद पुरस्कार जीता। द्वितीय स्थान सरस्वती शिशु मंदिर, अर्जुनपुर, लंभुआ (सुल्तानपुर) की छात्रा दीप शिखा यादव को मिला, जिन्हें ₹3,100 नगद प्रदान किए गए। तृतीय स्थान कमला केशव विद्या मंदिर, मझवारा मायंग, धनपतगंज (सुल्तानपुर) के छात्र अमन यादव ने प्राप्त किया, जिन्हें ₹2,100 नगद पुरस्कार दिया गया। साथ ही विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं अभिभावकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुधाकर सिंह रहे। विशिष्ट अतिथियों में अंबिका प्रसाद पाण्डेय, ज्ञान चंद्र पांडेय, आचार्य अंकित राज उपाध्याय, रिशु पांडेय, कपिल द्विवेदी, सूरज यादव, लवकुश यादव, डॉ. संदीप चौरसिया, डॉ. नीरव पाण्डेय, देवराज उपाध्याय सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
























