दूसरे दिन खेले गए दो लीग मुकाबलों में भावापुर ने भादर को 13 रन से हराया, जबकि मेरठ ने भावापुर को 61 रन से दी मात

अमेठी, संवाददाता : गाजीपुर खेल मैदान पर 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन सोमवार को दो लीग मैच खेले गए। इसमें भावापुर और मेरठ की टीमों ने जीत दर्ज की। तीसरे लीग मैच में भावापुर के कप्तान रोशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 118 रन बनाया। जवाब में उतरी भादर टीम के कप्तान अमित ने ओपनिंग में सोनू सिंह व शिवम को मैदान में उतारा।
दोनों खिलाड़ियों ने 59 रन की साझेदारी की। टीम ने 12 ओवर में पांच विकेट खोकर 105 रन बनाया। भावापुर ने 13 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच भादर के सोनू सिंह हुए। सोनू ने सात चौके व तीन छक्के की मदद से शानदार 53 रन बनाने के साथ एक विकेट भी लिया।चौथा लीग मैच मेरठ व भावापुर के बीच हुआ। भावापुर के कप्तान रोशन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। टीम ने निर्धारित 12 ओवर में चार विकेट खोकर 161 रन बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भावापुर टीम के सभी खिलाड़ी निर्धारित 12 ओवर में 100 रन बनाकर आउट हो गए। मेरठ ने 61 रन से शानदार जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच मेरठ के सक्षम चुने गए। सक्षम ने पांच छक्के व तीन चौके की मदद से 49 रन बनाए।कमेंटेटर अजय सिंह गांधी व स्कोरर निर्भय रहे। अंपायर की भूमिका प्रिंस व गोविंद ने निभाई।मौके पर,रोहित सिंह, आदि मौजूद रहे।






















