विजेता और उपविजेता टीमों को मिली नकद पुरस्कार राशि
अमेठी, संवाददाता : जनपद अमेठी के ब्लॉक भादर अंतर्गत इस्माइलपुर बड़ा गांव में आयोजित नवदिवसीय कैशमनी क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन समारोह मुख्य अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति में भव्य रूप से संपन्न हुआ। ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करने वाली इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय खेल प्रेमियों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

फाइनल मुकाबले में दहियावा ने भावापुर को हराया
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भावापुर और दहियावा की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर भावापुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 118 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी दहियावा की टीम ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 120 रन बनाकर फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया और विजेता बनी।

उत्कृष्ट खिलाड़ियों को मिला सम्मान
पूरी प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। विजेता टीम दहियावा को ₹11,000 की नकद पुरस्कार राशि, जबकि उपविजेता टीम भावापुर को ₹5,100 की पुरस्कार राशि प्रदान की गई। प्रतियोगिता में कुल 24 टीमों ने भाग लेकर ग्रामीण क्रिकेट की मजबूत भागीदारी को दर्शाया।

आयोजकों का संदेश
प्रतियोगिता के आयोजक अखंड प्रताप ने बताया कि इस तरह के खेल आयोजनों से ग्रामीण अंचल के युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और खेल के प्रति सकारात्मक माहौल बनता है। वहीं प्रतियोगिता के अध्यक्ष आशीष यादव ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित ऐसी प्रतियोगिताएं गांवों में छिपी खेल प्रतिभाओं को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।

अम्पायर और सहयोगियों का योगदान
मैच के दौरान अम्पायर की भूमिका अमन और आशीष ने निभाई। आयोजन को सफल बनाने में मो. अफसर, मो. समीर एवं वैभव सिंह का विशेष सहयोग सराहनीय रहा। समापन समारोह में खेल प्रेमियों और स्थानीय गणमान्य लोगों की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही।
























