केरिपुबल ग्रुप केन्द्र अमेठी में 64 खिलाड़ियों ने लिया भाग, उड़ीसा सेक्टर बना विजेता

अमेठी ,संवाददाता : केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल (केरिपुबल) के ग्रुप केन्द्र, अमेठी स्थित मध्य अंचल में अन्तर सेक्टर सर्वोत्तम बॉलीबाल टीम प्रतियोगिता 2026 का सफल एवं भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 64 खिलाड़ियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मध्य अंचल के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्टरों बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, ओडिशा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल एवं मध्य सेक्टर की टीमों ने प्रतिभाग किया।

यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय पुलिस खेल-कूद हेतु निर्धारित नियमों के अनुरूप आयोजित की गई। तीन दिनों तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के साथ-साथ अनुशासन एवं खेल भावना का भी उच्च स्तर पर परिचय दिया।

सर्वोत्तम बॉलीबाल टीम प्रतियोगिता में ओडिशा सेक्टर की टीम विजेता एवं मध्य प्रदेश सेक्टर की टीम उप-विजेता रही। ग्रुप केन्द्र परिसर में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों के बीच प्रतियोगिता का समापन 23 जनवरी 2026 को किया गया।

समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि मदन कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक, ग्रुप केन्द्र अमेठी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मदन कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों, उपस्थित अधिकारियों/कार्मिकों एवं मीडियाकर्मियों को सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

समापन समारोह में केरिपुबल बैंड द्वारा आकर्षक धुनों की प्रस्तुति दी गई तथा सभी प्रतियोगी टीमों द्वारा मार्च-पास्ट किया गया, जिससे समारोह और भी गरिमामय बन गया।

























