आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सतर्कता बरतें
अमेठी,संवाददाता : रानीगंज चौराहे पर सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना उस वक्त हुई जब एक अज्ञात बस ने बाइक को तेज रफ्तार से टक्कर मार दी। हादसे के बाद बस चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस व स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की पहचान हुसैन मुज्तबा और अमीरुल हसन के रूप में हुई है। दोनों बाराबंकी जिले के असंदरा थाना क्षेत्र के निवासी थे और किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर अमेठी की ओर जा रहे थे। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सीएचसी जगदीशपुर पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद फरार बस चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। जल्दी ही वाहन और चालक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है। आमजन से अपील है कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सतर्कता बरतें।