मामलों के त्वरित निस्तारण में निहित है न्यायिक प्रक्रिया की प्रभावशीलता का आधार
अमेठी,संवाददाता : कलेक्ट्रेट सभागार में आज जिलाधिकारी संजय चौहान एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक की संयुक्त अध्यक्षता में कानून व्यवस्था एवं अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, अभियोजन विभाग, राजस्व एवं पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट रूप से कहा कि न्यायिक प्रक्रिया की प्रभावशीलता का आधार मामलों के त्वरित निस्तारण में निहित है। उन्होंने स्पीडी ट्रायल को बढ़ावा देने और अभियोजन कार्यों की नियमित मॉनीटरिंग सुनिश्चित करने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि सामान्य वाद, राजस्व वाद और आपराधिक मामलों का निस्तारण विभागीय समन्वय के साथ प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
वहीं पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने कहा कि अपराध नियंत्रण और अभियोजन की प्रभावशीलता तभी संभव है जब पुलिस अधिकारी सतर्क एवं सक्रिय रहें। उन्होंने कहा कि विवेचना की गुणवत्ता में सुधार किया जाए और महिला अपराध, साइबर क्राइम एवं संवेदनशील मामलों में शीघ्र न्याय की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह, जिला अभियोजन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारीगण, थानाध्यक्षगण एवं संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।