बुधवार को धूमधाम से हुई गणपति महोत्सव की शुरुआत

अमेठी,संवाददाता : बुधवार से गणपति महोत्सव की धूमधाम के साथ शुरुआत हो गई है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी के अवसर पर कस्बे और ग्रामीण इलाकों में भक्तिभाव का अद्भुत माहौल देखने को मिल रहा है। आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भव्य पंडाल सजाए गए हैं, जहां गणपति बप्पा को विधिविधान से विराजमान कराया गया है। रामगंज, भादर, दुर्गापुर, टीकरमाफी और रामगंज बाजार जैसे क्षेत्रों में शोभायात्राओं के साथ गणेश प्रतिमाओं की स्थापना की गई। पूजा पंडालों को रंग-बिरंगी लाइटिंग और आकर्षक सजावट से सजाया गया है, वहीं कई जगहों पर इको-फ्रेंडली गणेश प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हैं।
धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आगाज़
गणेश स्थापना के साथ ही रोजाना भजन, कीर्तन, आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। रामगंज कस्बे में पूजा समिति के अध्यक्ष अमन जायसवाल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में विभिन्न कलाकार भजनों की प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम में प्रातः वंदना, संध्या आरती और प्रसाद वितरण का विशेष प्रबंध किया गया है। आचार्य पंडित आशुतोष तिवारी ने बताया कि बप्पा की पूजा-अर्चना पूरे विधि-विधान से की जा रही है। यह आयोजन पिछले 5 वर्षों से लगातार किया जा रहा है।

इको-फ्रेंडली मूर्तियों पर ज़ोर
इस वर्ष आयोजकों ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापित की हैं। इन प्रतिमाओं का विसर्जन आसानी से किया जा सकता है, जिससे नदियों और तालाबों पर कोई दुष्प्रभाव नहीं पड़ता। इस अवसर पर आशीष मोदनवाल, अमन जायसवाल, सूरज सोनी, बंटी कसौधन, गोलू, मुन्ना सोनी, डब्लू जायसवाल, रामकुमार मोदनवाल, शोभनाथ, मोहन, आनंद, अयोध्या प्रसाद सहित अन्य भक्तजन उपस्थित रहे। गणपति महोत्सव 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी तक चलेगा, जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।