घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के चौबे का पुरवा मजरा हरिहरपुर की है
अमेठी,संवाददाता : हरिहरपुर गांव के पास स्थित दुकान पर बृहस्पतिवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब गुटखा उधार न मिलने से नाराज़ युवक ने अपने साथियों के साथ आकर हवाई फायरिंग कर दी। घटना का वीडियो बच्चों द्वारा रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।
घटना मुंशीगंज थाना क्षेत्र के चौबे का पुरवा मजरा हरिहरपुर की है, जहां राजेंद्र अग्रहरि की दुकान पर गौरीगंज के पंडरी गांव निवासी अक्षत यादव उधारी में गुटखा मांगने पहुंचा था। व्यापारी के मना करने पर कहासुनी हुई और कुछ देर बाद अक्षत अपने तीन साथियों के साथ लौटा। दुकान के सामने पहुंचते ही उसने धमकी देते हुए हवाई फायरिंग कर दी।
राजेंद्र अग्रहरि ने बताया, “अक्षत पहले भी दुकान से उधारी पर सामान लेता रहा है। इस बार जब मना किया तो गुस्से में आकर उसने फायरिंग की और धमकियां दीं।” पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और दो खोखे बरामद किए हैं। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मुंशीगंज थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।