बीईओ ने बच्चों को बांटी स्टेशनरी और फल
अमेठी, संवाददाता : कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम में गुरुवार को शिक्षकों और बच्चों ने मिलकर खंड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार यादव का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं ने जन्मदिन का केक काटा और बच्चों ने स्वयं द्वारा बनाए गए ग्रीटिंग कार्ड एवं उपहार बीईओ को भेंट किए।कार्यक्रम के दौरान बीईओ शिवकुमार यादव ने बच्चों को फल, टॉफियाँ और स्टेशनरी सामग्री वितरित की तथा सभी छात्र-छात्राओं के साथ दोपहर का भोजन भी किया।


गुरुवार को शिवकुमार यादव ने अपने जीवन के 44 वर्ष पूरे किए। सुबह से ही शिक्षकों, सहकर्मियों और शुभचिंतकों द्वारा उन्हें बधाइयाँ देने का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा।दोपहर लगभग 12 बजे ब्लॉक संसाधन केंद्र के कार्मिकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति में जन्मदिन का केक काटा गया। शिक्षकों ने उन्हें उपहार देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग— इं. प्र. अ. संजीव कुमार, अतिथि शिक्षक जामवंत मौर्य, नोडल संकुल शिक्षक देवांशु सिंह, लेखाकार अंकित सिंह, अवनीश वर्मा, गणेश प्रसाद शर्मा, राघवेन्द्र सिंह, सतीश शर्मा, अनिल यादव, सलिल मिश्र, शिवकरन गुप्ता, कौशलेंद्र सिंह, विकास सिंह, लालती देवी, स्नेहा शुक्ला, भूपेंद्र शुक्ल आदि।
























