हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना
रामगंज (अमेठी),संवाददाता : क्षेत्र के रामगंज में बोलबम कांवरिया संघ के कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को संपन्न हुई। बैठक का नेतृत्व संघ अध्यक्ष विजय प्रकाश गुप्ता ‘मंगली’ ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि भव्य बोलबम भंडारा आगामी आठ सितंबर को आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। भंडारे को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने के लिए स्थल को चार सेक्टरों में विभाजित किया गया है, ताकि प्रसाद वितरण में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो। इस अवसर पर अंकित बम, अनिल बम, शंकरलाल, शुभम, अशोक बम, अवधेश मौर्य सहित अनेक श्रद्धालु एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।