बच्चों ने दिखाया कौशल, खेल जीवन का अभिन्न अंग

अमेठी, संवाददाता: ग्रामीण मिनी स्टेडियम घोरहा में परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में चार सौ से अधिक छात्र-छात्राएं और शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व प्रमुख एवं प्रधान संघ भादर के अध्यक्ष इन्द्र बहादुर सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि “खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग हैं, जीत-हार से अधिक महत्व प्रतिभाग का होता है।”

मुख्य अतिथि इन्द्र बहादुर सिंह के साथ कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम के प्रधानाध्यापक शिव सिंह, वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक सुभाष सिंह, तथा उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार ने मार्चपास्ट की सलामी ली। संकुल शिक्षक देवांशु सिंह और उमेश त्रिपाठी ने खिलाड़ियों और शिक्षकों को खेल की शपथ दिलाई।
कम्पोजिट विद्यालय भादर प्रथम के बच्चों ने लालती देवी के संयोजन में वाणी वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ 50 मीटर दौड़ से हुआ। निर्णायक मंडल में आरती सिंह, ओमप्रकाश राव, कौशलेंद्र सिंह, सर्वजीत, गीता पाल, नीतू सिंह, जीतलाल, सौरभ सिंह, कुलदीप सिंह, अनिल कुमार, धीरेन्द्र कुमार, मिथिलेश मौर्य, गुंजन, निशा मिश्रा, राजबहादुर, शिवमोहन यादव, राघवेन्द्र सिंह, सुमन सिंह, रीता यादव, संतोष कुमार, रविशंकर दूबे, राणा समीर, सुनील श्रीवास्तव, संदीप ओझा, वरुण बरनवाल आदि शामिल रहे।

कार्यक्रम के संचालन की जिम्मेदारी उमेश त्रिपाठी, देवांशु सिंह, सुभाष सिंह और राजेश कुमार ने निभाई। प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष संजीव भारती, ब्लॉक अध्यक्ष कपिलेश यादव, रवीन्द्र सिंह, संतोष शुक्ला, इन्द्रपाल गौतम, रोहित प्रताप सिंह, सौरभ, अजय कुमार जायसवाल, विकास पाठक, सतीश शर्मा, दिलीप कुमार वर्मा आदि ने अभिलेखीकरण और पुरस्कार वितरण में योगदान दिया।
प्रतियोगिता परिणाम :
कबड्डी (जूनियर संवर्ग): इस्माइलपुर – विजेता, भादर – उपविजेता
पी.टी. एवं विशेष प्रदर्शन: भादर – विजेता
खो-खो (जूनियर बालिका): इस्माइलपुर – प्रथम, पीपरपुर – द्वितीय
कबड्डी (प्राथमिक बालिका): कल्याणपुर – विजेता, इस्माइलपुर – उपविजेता
खो-खो (प्राथमिक बालक): इस्माइलपुर – विजेता, भादर – उपविजेता
50 मीटर दौड़: मो. वैश – प्रथम, आइसा – प्रथम
100 मीटर (जूनियर): अमन सरोज – प्रथम, खुशी पाल – प्रथम
200 मीटर (जूनियर): अंशिका – प्रथम, सोनू – प्रथम
400 मीटर (जूनियर): अभय प्रताप सिंह – प्रथम, दृष्टि प्रजापति – प्रथम
600 मीटर (जूनियर): पूजा कश्यप – प्रथम, सोनू पाल – प्रथम
400 मीटर (प्राथमिक बालिका): नयनसी – प्रथम, विवेक (सीएस भादर-1) – प्रथम
लंबी कूद (बालक जूनियर): साहिल कुमार (इस्माइलपुर) – प्रथम
लंबी कूद (प्राथमिक बालिका): अस्सो – प्रथम























