बिना पंजीकरण चला रहा था रेस्टोरेंट, संदिग्ध फिंगर चिप्स के नमूने लिए गए
फुरसतगंज,संवाददाता : अमेठी के फुरसतगंज थाना क्षेत्र के पीढ़ी गांव में स्थित पूनम स्वीट हाउस एंड रेस्टोरेंट पर खाद्य विभाग ने छापा मार कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान वहां रंगीन फिंगर चिप्स बिक्री हेतु पाई गईं, जिनमें मिलावट की आशंका जताई गई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने मौके से रंगीन फिंगर चिप्स का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया। इन उत्पादों में स्वास्थ्य के लिए हानिकारक रंग या केमिकल मिले होने की आशंका जताई गई है।
बिना पंजीकरण चल रहा था रेस्टोरेंट
जांच में यह भी सामने आया कि पूनम स्वीट हाउस के मालिक लोकेश कुमार के पास खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम के तहत आवश्यक पंजीकरण नहीं था। यानी, यह प्रतिष्ठान बिना वैध लाइसेंस के संचालित हो रहा था, जो कानूनन अपराध है यह कार्रवाई सहायक आयुक्त (खाद्य) श्री सतीश शुक्ला के निर्देश पर की गई। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जावेद अख्तर ने बताया कि “बिना पंजीकरण के खाद्य व्यवसाय करना पूरी तरह अवैध है। मामले में नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
क्या हो सकती है कार्रवाई?
यदि जांच में मिलावट की पुष्टि होती है, तो खाद्य प्रतिष्ठान पर: भारी जुर्माना, लाइसेंस रद्द, कानूनी कार्रवाई, जिसमें जेल तक की सजा का प्रावधान है