लेखपालों की हड़ताल से फीडिंग की रफ्तार प्रभावित
भादर, अमेठी : विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान शुक्रवार को लेखपाल हड़ताल पर रहे, जिसके चलते सुपरवाइजर फील्ड में नहीं जा सके। इसके कारण बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) द्वारा एकत्र किए गए गणना प्रपत्रों की फीडिंग की गति प्रभावित हुई और तहसील अमेठी में शुक्रवार शाम तक फीडिंग का कार्य 43.20 प्रतिशत ही पूरा हो सका। हालांकि विकास खंड भादर में दो बीएलओ ने शत-प्रतिशत काम पूरा कर लिया है।
शुक्रवार को विकास खंड के नोडल अधिकारी—जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने भादर क्षेत्र के कई पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने फीडिंग की प्रगति की जानकारी लेने के लिए खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव से वार्ता की और शिक्षकों को गणना प्रपत्रों की फीडिंग तेजी से कराने के निर्देश दिए।

तहसील अमेठी में कुल 375 मतदेय स्थल हैं। एसआईआर के लिए जारी मतदाता सूचियों में 3,53,048 मतदाताओं के नाम और फोटो शामिल हैं। शुक्रवार शाम चार बजे तक 1,66,654 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की फीडिंग की जा चुकी थी, जिनमें शिफ्टेड और मृतक मतदाताओं की संख्या 12,876 है। विकास खंड भादर में 104 पोलिंग बूथ हैं, जहां कुल 1,00,665 मतदाता पंजीकृत हैं। इनमें से 43,726 मतदाताओं के गणना प्रपत्रों की फीडिंग पूरी की जा चुकी है।
बूथ संख्या 289 पर तैनात बीएलओ सावित्री कश्यप ने शिक्षक ज्ञानचंद पांडेय के सहयोग से 618 में से 618 मतदाताओं के प्रपत्र फीड कराकर शत-प्रतिशत कार्य पूरा किया है। इसी तरह बूथ संख्या 364 (रायपुर) के बीएलओ सोहनलाल ने भी 100% फीडिंग पूरी कर ली है। बूथ संख्या 354 (मरूई) की बीएलओ गायत्री देवी और बूथ संख्या 305 के बीएलओ रामबहादुर ने भी सभी मतदाताओं के प्रपत्रों की फीडिंग का कार्य पूर्ण कर लिया है। शुक्रवार शाम खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार ने नोडल शिक्षकों के साथ बैठक कर कम प्रगति वाले बूथों की समीक्षा की और निर्देश दिया कि शनिवार को कम से कम 200 गणना प्रपत्रों की फीडिंग अनिवार्य रूप से कराई जाए। इस दौरान सलिल मिश्र, देवांशु सिंह, दिनेश यादव, अनिल यादव आदि उपस्थित रहे।























