गाजीपुर भादर खेल मैदान में खेले गए मुकाबलों में बाराबंकी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

अमेठी, संवाददाता : क्षेत्र के गाजीपुर भादर स्थित खेल मैदान में आयोजित 27वीं श्री दूल्हाराय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें दिन बृहस्पतिवार को दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में बाराबंकी और हावड़ा की टीमें आमने-सामने रहीं। पहले बल्लेबाजी करते हुए हावड़ा की पूरी टीम 12 ओवर में मात्र 57 रन बनाकर आउट हो गई। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बाराबंकी टीम ने 8 ओवर में 5 विकेट खोकर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

इस मैच में शानदार गेंदबाजी के लिए बाराबंकी के मोकर्रम को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 ओवर में 4 विकेट झटके।दिन का दूसरा मुकाबला बाराबंकी और भादर ए टीम के बीच खेला गया। बाराबंकी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में भादर ए की टीम 109 रन पर सिमट गई। बाराबंकी ने यह मैच 85 रन से जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की। इस मैच में बाराबंकी के आदित्य को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। आदित्य ने 30 गेंदों पर 6 छक्के और 4 चौकों की मदद से शानदार 74 रन बनाए।

शुक्रवार को भी प्रतियोगिता में दो मुकाबले खेले गए। पहला मैच सुल्तानपुर और प्रयागराज के बीच हुआ, जिसमें प्रयागराज की टीम 10 ओवर में मात्र 50 रन ही बना सकी। सुल्तानपुर ने लक्ष्य को चार ओवर में एक विकेट खोकर हासिल कर नौ विकेट से जीत दर्ज की। दिन का दूसरा मैच सुल्तानपुर और मऊ के बीच खेला गया, जिसमें सुल्तानपुर ने 44 रन से जीत हासिल की।मैचों में स्कोरर और कमेंट्री की जिम्मेदारी अजय गांधी और शिवम ने निभाई, जबकि अंपायर की भूमिका योगेश और जिंपी ने अदा की। प्रतियोगिता के दौरान पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, डॉ. देवमणि तिवारी, रोहित सिंह, महेंद्र सिंह, नीरज सिंह, रविंद्र सिंह, अभिषेक कुमार सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक मौजूद रहे।
























