पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं
अमेठी,संवाददाता : जिले के बांदा-टांडा हाईवे पर सोमवार दोपहर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बरनाटीकर गांव के पास कार सवार बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ पांच गोलियां दाग दीं। घटना में गुर्जर टोला निवासी अंकित सिंह (30) गंभीर रूप से घायल हो गया। चार गोलियां उसके पैर में और एक गोली हाथ में लगी है। घायल अंकित को स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
पीड़ित के परिजनों ने बताया कि हमला पुरानी रंजिश के चलते किया गया है। उन्होंने गांव के चार युवकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया है। वारदात के बाद से गांव और आसपास के इलाके में तनाव का माहौल है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि, घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली गई है। उनकी तलाश के लिए पुलिस टीमों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे बरामद किए हैं और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इलाके में किसी भी अप्रिय घटना की आशंका को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों है। लोगों का कहना है कि हाईवे पर सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस गश्त बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।























