मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने स्पॉट मेमो तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेजी रिपोर्ट

अमेठी (तिलोई), संवाददाता: जायस थाना क्षेत्र के मीरामऊ गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब देर रात सोते समय एक महिला और किशोरी की सांप के काटने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, 35 वर्षीय शकीला और उनकी 15 वर्षीय भतीजी साइमा (पुत्री जहीर) घर में चारपाई पर सो रही थीं। रात करीब डेढ़ बजे एक जहरीले सांप के जोड़े ने दोनों को डंस लिया। सर्पदंश के बाद दोनों चिल्लाने लगीं और बेहोश हो गईं। स्वजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है।

ग्रामीणों ने बताया कि जैसे ही सांपों का जोड़ा बाहर निकला, ग्रामीणों ने लाठी-डंडों से पीटकर दोनों सांपों को मार डाला। मौके पर पहुंची राजस्व टीम ने स्पॉट मेमो तैयार कर रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी है। मृतका साइमा के पिता जहीर कतर में कार्यरत हैं, जबकि शकीला के पति सऊदी अरब में हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है। गांव के कोटेदार मोहम्मद ओसामा ने बताया कि दोनों एक ही चारपाई पर सो रही थीं और सर्पदंश की यह घटना रात करीब 1:30 बजे की है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम का माहौल है।