कस्बे में पकड़े गए कई संदिग्ध युवक, चेतावनी देकर छोड़ा गया
अमेठी (भादर),संवाददाता : महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत एंटी रोमियो टीम और स्थानीय पुलिस ने भादर-छिड़ा रोड स्थित ढेमा कस्बे में सोमवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर बेवजह बाइक से घूम रहे पाँच युवकों को रोका गया और उनकी तलाशी व पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान चार युवक अपना नाम और पता सही ढंग से नहीं बता पाए, जिस पर उन्हें सख्त चेतावनी पत्र देकर छोड़ दिया गया। इस मौके पर आरक्षी ज्योति सोनकर ने जनता को जागरूक करते हुए कहा कि,
यदि कोई व्यक्ति छींटाकशी, छेड़खानी, या सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करता है, या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है, तो तत्काल 1090, 112 या अन्य आपात नंबरों पर सूचना दें। आपकी गोपनीयता व सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। अभियान के दौरान हेड कांस्टेबल वृंदावती चौधरी, उप निरीक्षक गिरिजा शंकर द्विवेदी तथा कांस्टेबल प्रेमपाल भी उपस्थित रहे। टीम ने स्थानीय लोगों से भी संवाद स्थापित किया और महिला सुरक्षा से जुड़े कानूनों की जानकारी दी।
जन-जागरूकता का संदेश
महिलाओं से संबंधित अपराधों की रोकथाम हेतु शासन की मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा नियमित रूप से ऐसे चेकिंग अभियान चलाए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन द्वारा ऐसे अभियानों से सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।