तिलोई क्षेत्र भ्रमण के दौरान सड़क किनारे घायल सिपाही की मदद कर पेश की मिसाल
अमेठी,संवाददाता : तिलोई क्षेत्र के भ्रमण के दौरान अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा ने मानवता और संवेदनशीलता का परिचय देते हुए एक घायल सिपाही की जान बचाने में तत्परता दिखाई। जब सांसद का काफिला शिवरतनगंज–सेमरौता रोड से गुजर रहा था, तभी उनकी नजर सड़क किनारे खून से लथपथ हालत में पड़े सिपाही पर पड़ी।
बिना किसी औपचारिकता के सांसद ने तुरंत अपना काफिला रुकवाया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अपने साथ चल रही सुरक्षा वाहन से घायल सिपाही को तत्काल अस्पताल भिजवाने के निर्देश दिए। घायल सिपाही की हालत देखकर सांसद के चेहरे पर चिंता स्पष्ट दिखाई दे रही थी। सांसद किशोरी लाल शर्मा का यह कदम केवल एक जनप्रतिनिधि के दायित्व तक सीमित नहीं रहा, बल्कि मानवीय संवेदना की मिसाल बन गया। उन्होंने यह सिद्ध किया कि सच्चा जनप्रतिनिधि वही होता है, जो सत्ता से पहले इंसानियत को प्राथमिकता देता है। उनका यह सराहनीय कार्य स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।
























