दिशा बैठक में शिक्षा, सड़क और सुरक्षा को लेकर लिए अहम फैसले
अमेठी, संवाददाता : गुरुवार को अमेठी में आयोजित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद किशोरी लाल शर्मा ने शिक्षा, सड़क और सुरक्षा से जुड़ी कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। सांसद ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्राथमिक विद्यालयों में, जहाँ अभी तक बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है, वहाँ तत्काल विद्युत कनेक्शन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही, जिन विद्यालयों के पास से हाई टेंशन लाइनें गुजर रही हैं, उन्हें बच्चों की सुरक्षा के दृष्टिगत शीघ्र स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

बैठक में क्षेत्र की जर्जर सड़कों की मरम्मत और सड़क किनारे झाड़ियों की सफाई जैसे बुनियादी विषयों पर भी विशेष जोर दिया गया। सांसद ने कहा कि आम नागरिकों को सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
सांसद शर्मा ने कहा,
शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए बुनियादी सुविधाओं का सशक्त होना जरूरी है। यह केवल विकास नहीं, बल्कि अमेठी के बच्चों के उज्ज्वल भविष्य का संकल्प है। उन्होंने आगे कहा कि जिले के समग्र विकास हेतु प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच निरंतर समन्वय बनाकर योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है। साथ ही, जनभागीदारी और पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि विकास योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुँचे।
बैठक में ये रहे प्रमुख लोग उपस्थित:
- जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी
- विधान परिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह
- विधायक राकेश सिंह व सुरेश पासी
- पूर्व एमएलसी दीपक सिंह
- प्रधान संघ प्रमुख सदाशिव यादव
- जिले के अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी