चेहरा बदलने से नहीं पहचान पाए ग्रामीण, अब गिरफ्तारी के बाद गांव में हलचल
अमेठी,संवाददाता : भरेथा चौबेपुर गांव का रहने वाला राहुल मिश्र इन दिनों इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। बलरामपुर पुलिस ने उसे 60 करोड़ रुपये की साइबर ठगी के मामले में गिरफ्तार किया है। ग्रामीणों का दावा है कि राहुल ने दो साल पहले जेल से रिहा होने के बाद प्लास्टिक सर्जरी कराई थी, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह बदल गया था। बदला हुआ चेहरा देखकर लोग उसे पहचान ही नहीं पाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि राहुल गांव में कम ही आता था और किसी से मेलजोल नहीं रखता था। करीब चार माह पहले वह अचानक गांव आया था, और रोज स्कूटी से कहीं निकल जाता था लेकिन किसी से बातचीत नहीं करता था।
जानकारी के मुताबिक, करीब चार साल पहले राहुल की शादी प्रतापगढ़ (अंतू) में हुई थी, और उसका एक बेटा भी है। लेकिन जब वह पहले साइबर ठगी के मामले में जेल गया, तो उसकी पत्नी मायके चली गई और वहीं रहने लगी। राहुल की मां रेनू और बहन शिल्पा वर्तमान में गांव में रहती हैं, जबकि पिता जयप्रकाश लखनऊ में नौकरी करते हैं। परिवार का गांव में लोगों से विवाद भी रहा है, और पड़ोसियों से कई मुकदमे भी चल रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि राहुल शुरू से ही अलग-थलग और शातिर दिमाग वाला रहा है। जेल से लौटने के बाद चेहरे में बदलाव ने उसकी पहचान को और रहस्यमय बना दिया। अब साइबर ठगी में गिरफ्तारी के बाद पूरा गांव एक बार फिर से सुर्खियों में आ गया है।