सगरा तिराहे पर हथियारबंद बदमाशों ने फ्रेंड्स बेकरी में बोला धावा, गाड़ियों से आए थे हमलावर
अमेठी, संवाददाता : जिले के अमेठी कस्बे स्थित सगरा तिराहा मंगलवार सुबह उस समय सनसनी का केंद्र बन गया जब दिनदहाड़े हथियारबंद बदमाशों ने एक बेकरी की दुकान में घुसकर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस हमले में दुकानदार को बुरी तरह घायल कर दिया गया है। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चार पहिया वाहनों से पहुंचे लुटेरे, असलहों और डंडों से हमला
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह लगभग 10:30 बजे की है, जब फ्रेंड्स बेकरी में बैठे दुकानदार पर दो चार पहिया वाहनों से आए करीब आधा दर्जन बदमाशों ने अचानक हमला बोल दिया। हमलावरों ने दुकानदार को लाठी-डंडों और असलहों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसके बाद वे दुकान के गल्ले से ₹2,51,000 नकद लूट कर मौके से फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ भी की।
घायल दुकानदार नासिर खान का सीएचसी में इलाज जारी
घटना में घायल हुए दुकानदार की पहचान नासिर खान पुत्र इम्तियाज खान, वार्ड नं. 1 के सभासद व निवासी सगरा तिराहा, अमेठी के रूप में हुई है। परिजनों ने तत्काल नासिर को सीएचसी अमेठी में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायल नासिर खान ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे, तभी अचानक बिना कुछ कहे बदमाशों ने हमला कर दिया और गल्ले से रकम निकाल ली। घटना की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने क्षेत्र में नाकाबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष सहित फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने और चश्मदीदों से पूछताछ का सिलसिला जारी है।
अपराधियों के हौसले बुलंद, सुरक्षा पर उठे सवाल
दिनदहाड़े, बाजार क्षेत्र में हुई इस लूटपाट की घटना ने स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद व्यापारियों और आम लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि जिले में गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को सख्त किया जाए ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।























