इस तरह के आयोजनों से जवानों में बनी रहती है उत्साह और स्फूर्ति

अमेठी,संवाददाता : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ग्रुप केंद्र त्रिसुंडी में सोमवार को 18वां स्थापना दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सुबह शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां सभी अधिकारियों और कार्मिकों ने पुष्प अर्पित कर शहीदों को नमन किया।

इसके पश्चात क्वार्टर गार्ड पर सीआरपीएफ के डीआईजी मदन कुमार को सलामी दी गई। परंपरा के अनुसार ग्रुप केंद्र परिसर में मेले का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन कावा अध्यक्षा श्रीमती सीता देवी ने फीता काटकर किया। डीआईजी मदन कुमार ने मेले में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण किया और जवानों के परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने कहा, “हमारे बल की अधिकांश तैनाती कठिन और अशांत क्षेत्रों में होती है। ऐसे में जब हमें शांतिपूर्ण स्थानों पर रहने का अवसर मिलता है, तो इस तरह के आयोजनों से जवानों में उत्साह और स्फूर्ति बनी रहती है।”

मेले में जवानों, उनके परिवारों और बच्चों की अच्छी खासी भीड़ देखी गई। स्वादिष्ट व्यंजनों और रंग-बिरंगे स्टालों ने सभी को आकर्षित किया। मेला परेड ग्राउंड परिसर में आयोजित किया गया था। इस अवसर पर कमांडेंट मनीष कुमार मीना, उप कमांडेंट बीएल वर्मा, अनिल कुमार, सुरेंद्र कुमार, सूबेदार मेजर शैलेंद्र सहित बड़ी संख्या में जवान उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अगली कड़ी के रूप में मंगलवार को एक भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा।
