समापन पर प्रधानाध्यापक शिव सिंह द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए

भादर, अमेठी : राष्ट्रीय आविष्कार योजना के अंतर्गत शुक्रवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र, भादर में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 109 छात्र-छात्राएं उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए। खंड शिक्षा अधिकारी शिव कुमार यादव के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में ब्लॉक के सभी एआरपी (शैक्षिक संसाधन व्यक्ति) सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में सलिल मिश्र, दिनेश यादव, संकुल शिक्षक देवांशु सिंह, अनुराग शुक्ल, सतीश शर्मा, अनिल यादव आदि का विशेष सहयोग रहा।
प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने शानदार प्रदर्शन किया, जिसमें परिणाम इस प्रकार रहे:
प्रथम स्थान: एकता यादव — उच्च प्राथमिक विद्यालय, नरायनपुर
द्वितीय स्थान: परी — उच्च प्राथमिक विद्यालय, मंगरा
तृतीय स्थान: विवेक द्विवेदी — कम्पोजिट विद्यालय, भादर प्रथम
चतुर्थ स्थान: आर्या पाल — उच्च प्राथमिक विद्यालय, भादर द्वितीय
पंचम स्थान: दिव्या यादव — नरायनपुर
समापन पर प्रधानाध्यापक शिव सिंह द्वारा विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किए गए और सभी बच्चों की सराहना की गई। उन्होंने बच्चों को विज्ञान के क्षेत्र में और अधिक रुचि लेने के लिए प्रेरित किया।