तिरुपति बालाजी के प्रसाद पर सरकार ने लिया संज्ञान, कहा दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
नई दिल्लीः तिरुपति बालाजी के प्रसाद में वहां की पूर्व सरकार के कार्यकाल में नॉनवेज की मिलावट का बड़ा मामला सामने आया है। एक लैब की रिपोर्ट में इस प्रसाद की बक़ायदा जांच की गई, जिसमें चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक तिरुपति बाला जी में महा प्रसादम के नाम पर भक्तों को जो लड्डू दिया जाता था, वो मछली के तेल से बनता था, इसके अतिरिक्त पूरा प्रसाद जानवरों की चर्बी से बनाया जाता था। इसले खुलासे से हिंदू व संत समाज में भारी आक्रोश है, उन्होंने दोषियों को कठोर दंड की मांग की है। ‘तिरुपति बाला जी प्रसाद मामले पर उचित कार्रवाई होगी’
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने शुक्रवार को कहा :
तिरुमाला तिरूपति प्रसाद मामले में आंध्र प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी गयी है और इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। श्री नड्डा ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की 100 दिन की उपलब्धियों का ब्यौरा देते हुए कहा कि तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलावट का मामला सामना आया है। यह जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से सामने आयी है, इसलिए इस संबंध में आंध्र प्रदेश सरकार से जानकारी मांगी गयी है।