सशर्त जमानत पर बनी बात, रोड शो करते पहुंचेंगे घर
नई दिल्लीः अरविंद केजरीवाल आख़िरकार एक बार फिर सशर्त ज़मानत पर जेल से बाहर निकलने में सफल रहे। इसके पूर्व वह लोकसभा चुनाव के दौरान 21 दिन की जमानत पर जेल से रिहा हुए थे। शुक्रवार की सुबह जैसे ही केजरीवाल की रिहाई का संदेश आया, उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी। वह रोड शो करते हुए घर पहुंचेगे, इसके बाद मंदिर में दर्शन करने का भी प्रोग्राम है।
सीएम कार्यालय जाने और फाइलों पर हस्ताक्षर करने पर रोक
नयी दिल्लीः उच्चतम न्यायालय ने आम आदमी पार्टी(आप) के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए कई शर्तें भी लगाईं। कहा है कि वह अपने कार्यालय नहीं जा सकते और उससे संबंधित फाइलों पर उन्हें हस्ताक्षर की इजाजत नहीं होगी। न्यायमूर्ति सूर्य कांत और न्यायमूर्ति उज्जल भुइयां की खंडपीठ ने आबकारी नीति कथित घोटाले से संबंधित केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के मुकदमे में श्री केजरीवाल को एकमत से जमानत तो दे दी, लेकिन अलग-अलग फैसले लिखे।