मुक़दमा दर्ज, दो आरोपित पुलिस हिरासत में
लखनऊ : सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में अपराधी बेख़ौफ हो चुके हैं।मलूकपुर ढकवा गांव में देर रात अमित (22) की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। मृतक के घरवालों ने एक युवती के परिवारजन पर बेटे की हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में पुलिस ने गांव के पिता-पुत्र समेत पांच के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
डीसीपी साउथ राजेश यादव के मुताबिक मलूकपुर ढकवा गांव निवासी किसान छोटेलाल का पौत्र अमित कुमार गांव की एक लड़की को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। लड़की के घर वालों ने मार्च 2023 में अमित के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। हालांकि, पुलिस ने मामले की विवेचना कर दर्ज प्राथमिकी में चार्जशीट भी लग चुकी है। उसी मामले को लेकर दोनों परिवारों में पहले से रंजिश चल रही थी। परिवारजन ने बताया कि अमित लघुशंका करने घर के बाहर गया था।
इसी दौरान कुछ दबंगों ने उस पर कुल्हाड़ी और डंडे से हमला कर दिया। ताबड़तोड़ हमले से वह खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर परिजन दौड़े तबतक हमलावर पीड़ित परिजनों को धमकी देते हुए घटनास्थल से भाग निकले।