ट्रांसपोर्ट नगर का मामला, 24 घायल, अन्य की मलबे में खोजबीन जारी, रक्षामंत्री और सीएम ने लिया संज्ञान, लखनऊ में 300 जर्जर भवन
लखनऊ: सरोजनीनगर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार को तीन मंजिला हरमिलाप बिल्डिंग भरभरा कर गिर गई। घटना में 24 लोग घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया, जहां आठ लोगों की मौत हो गई। मलबे में कुछ के फंसे होने की भी आशंका जताई जा रही है, खोजनीन जारी है। पुलिस बल के साथ, दमकल कर्मी, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ समेत अन्य विभागों के कर्मचारी और अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूरे टीम की अगुवाई मंडलायुक्त रोशन जैकब स्वयं करती नज़र आईँ। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौक़े पर पहुँचे। राहत व बचाव कार्य जारी है। उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर ने बताया कि हादसे में घायल सभी लोगों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बिल्डिंग में दवाओं का कारोबार होता था। बेसमेंट के गोदाम में जलभराव होने से बिल्डिंग कमजोर हो गई थी, यह भी हादसे की अहम वजह बना।
इनकी गई जानः जसमीत, पंकज, धीरज, राजकिशोर, अरुण सोनकर।
लखनऊ में 300 जर्जर भवन
लखनऊ नगर निगम में 300 ऐसे जर्जर भवनों की सूची है, जो कभी भी गिर सकते हैं, जिन्हें अभी जमींदोज नहीं किया गया है। पूर्व में कई जर्जर भवन गिरने से हादसे हो चुके हैं, फिरभी संबंधित विभाग कोई कारगर विकल्प नहीं निकाल पा रहा है।
रक्षामंत्री और सीएम ने लिया संज्ञानः
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिल्डिंग गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया। मुख्यमंत्री ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की।
नायब तहसीलदार ने की मौतों की पुष्टि
लखनऊ नायब तहसीलदार गोवर्धन शुक्ला लोक बंधु अस्पताल में मौजूद हैं, जिन्होंने बताया कि घटना में कुल 08 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है और 24 व्यक्ति अभी घायल है। मृतक व्यक्तियों में से एक व्यक्ति को अपोलो अस्पताल रेफर किया गया था,जिसकी रास्ते में मृत्यु हो गई।