तमाम कागजी निर्देशों के बावजूद खुले नाले बंद करने की नहीं बनी कोई ठोस रणनीति
लखनऊः नगर निगम की लापरवाही का ख़ामियाजा छह साल की मासूम को भुगतना पड़ा। वजीरगंज क्षेत्र में खुले नाले के किनारे खेल रही बच्ची का पैर फिसल गया और वह सीधे खुले नाले के तेज बहाव में गोमती नदी की ओर बह गई। वह बहकर बड़े नाले में पहुंच गई। मोहल्ले वालों ने नाले में उतरकर तमाम प्रयास किया, लेकिन बच्ची का पता नहीं चला। रेस्क्यू टीम ने गोमती नदी में भी तलाश की।पिता इरफान ने बताया कि बेटी नसरा बारिश के दौरान बच्चों के साथ खेल रही थी। मौके पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह और नगर निगम की टीम भी पहुंची। उन्होंने बताया कि पहले बच्ची छोटे नाले में गिरी थी, लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते वह बहकर गहरे नाले में पहुंच गई। आशंका इस बात की भी है कि मासूम यहाँ से तेज बहाव के चलते गोमती में बह गई।
खुले नाले ले रहे जानः पूर्व में भी खुले नालों में कई घटनाएँ हो चुकी हैं।
नगर विकास मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव नगर विकास तक निरीक्षण कर खुले नालों को बंद कराने के निर्देश दे चुके हैं। बावजूद इसके नगर निगम के अधिकारी नालों को ढक नहीं पा रहे।