विसरा सुरक्षित, उसे पहले से मेडिकल प्रॉब्लम थी, हार्ट ऑपरेशन भी हो चुका था
लखनऊः आइपीएस एनआइए के आइजी संतोष रस्तोगी की बेटी अनिका रस्तोगी की शनिवार रात संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। हॉस्टल रूम में बेहोश मिली थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। अनिका की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आ गई है। इसमें उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं पाए गए हैं। फिलहाल, मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है. ऐसे में विसरा और हार्ट को सुरक्षित रखा गया है.
लखनऊ में एक लॉ यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली अनिका रस्तोगी (19) की मौत से सनसनी फैल गई. वह शनिवार रात हॉस्टल रूम में बेहोश मिली थी। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था।
सूत्रों के मुताबिक, छात्रा अनिका रस्तोगी को पहले से मेडिकल प्रॉब्लम थी। हार्ट ऑपरेशन भी हो चुका था। दवाइयां चल रही थीं, इसी बीच शनिवार को वह अपने रूम में बेहोश पाई गई। उसके दोस्त उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, मगर वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह था मामलाः
अनिका रस्तोगी राम मनोहर लोहिया लॉ यूनिवर्सिटी से एलएलबी की छात्रा थी। पुलिस के मुताबिक हास्टल में शाम को बेहोशी की हालत में मिली। अनिका को गम्भीर हालत में अपोलो मेडिक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है। मौत के कारणों की जांच हो रही है। पोस्टमार्टम और जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। डॉक्टर प्रथम द्रष्टया अनिका की मौत कार्डियारेस्ट के चलते बता रहे हैं।