नशे में था टल्ली, सीसी कैमरे में हुआ कैद
लखनऊ: अपर स्वास्थ्य निदेशक के लखनऊ स्थित घर में बेड पर पड़े गुलगुले गद्दों पर एक चोर सोते मिला। उसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। तालकटोरा क्षेत्र में अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. रेखा रानी का घर है।चोर मेन गेट से घर में घुसा। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, क्षेत्र के राजाजीपुरम स्थित बालाजी मंदिर के पास अपर स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रेखारानी का मकान है। यहाँ आरोपी मेन गेट के पास बाइक सवार के साथ दिखता है। इसके बाद गेट खेल कर अंदर पहुंचा। घर के कमरों में इधर-उधर घूमते दिखा। इसके बाद कमरे में एक बेड पर आराम से सोने लगा। सोते हुए आरोपी का घरवालों ने वीडियो भी बनाया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। परिवारजन प्रमोद कुमार के मुताबिक सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को जगाया। वह नशे में धुत प्रतीत हो रहा था। पुलिस आरोपी को पकड़ कर ले गयी।