सर्राफ से दिनदहाड़े लाखों रुपये के जेवरात लूट ले गए बदमाश, अभी दो दिन पहले लाखों की लूट का पुलिस नहीं कर सकी राजफाश
रायबरेली: सुलतानपुर में सर्राफा व्यवसायी के डकैतों का पुलिस अभी सुराग भी नहीं लगा सकी है कि उससे सटे रायबरेली के लालगंज में एक और सर्राफ को बदमाशों ने गोली मारकर लाखों की लूट की वारदात का अंजाम दे डाला। रायबरेली में अभी दो दिन पहले ही आठ लाख की लूटपाट हुई थी, पुलिस बदमाशों तक पहुंचती उससे पहले ही बदमाशों ने पुलिस के गढ़ में घुसकर खुली चुनौती दे डाली। लालगंज के अंबारा पश्चिम निवासी सर्राफा व्यवसायी हरिओम सोनी सोमवार सुबह साढ़े नौ बजे के करीब अपनी सोने-चांदी की दुकान खोलने जा रहे थे। तभी बदमाशों ने गनेशगंज मंदिर के पास उन्हें घेरकर फायरिंग शुरू कर दी। हरिओम बचने का प्रयास करते तभी एक बदमाश ने उनके आंख में गोली मार दी। वह गिर गए और बाइक सवार बदमाश दस लाख के आभूषण लेकर असलहा लहलहाते हुए भाग निकले। उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से सर्राफा व्यवसाईयों में दहशत का माहौल है। उन्होंने पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है।
उधर मिल एरिया थाना क्षेत्र के एकता नगर में बाइक सवार युवक शोएब को छह कार सवार दबंगों ने घेरकर फायरिंग कर दी। घटना में शोएब के हाथ में गोली लग गई। शोएब के साथ उसके मित्र अनुराग ने 112 नंबर पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामला आपसी पुरानी रंजिश का बता रही है। दोनों युवक आपस में पहले प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे। किसी एक जमीन को लेकर काफी दिन पहले दोनों में आपसी कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर यह घटना घटित हुई है। पूरे मामले को पुलिस छुपाने में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है उसके हाथ में गोली नहीं कोई और चीज लगी है, जिससे उसकी चोट लग गई, जबकि पुलिस को जांच के दौरान मौके से कारतूस भी बरामद हुई है। हालांकि पूरे मामले को पुलिस दबाने में जुटी रही, लेकिन जब मौके से कारतूस बरामद होने का वीडियो और फोटो वायरल होने लगा तो पुलिस वारदात की पुष्टि करते हुए जांच में जुट गई।