शिमला : भारतीय जनता पार्टी के नेता एवं हिमाचल प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) की बसों में सफ़र का मुद्दा उठाया। पुलिसकर्मियों के अंशदान में पांच गुना बढ़ोतरी किए जाने को अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। ठाकुर ने कहा कि पुलिसकर्मी शासकीय काम से ही यात्रा करते है, ऐसे में उन्हें अपनी जेब से पैसे देने पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक बार सरकार एचआरटीसी की बसों में अनुदानित यात्रा पर रोक लगा देती है, फिर कहती है कि पुलिस कर्मियों को आधिकारिक यात्रा पर आया खर्च वापस देंगे। उन्होंने कहा कि सरकार ने फिर पलटी मारी है और पुलिसकर्मियों के अंशदान को पांच गुना बढ़ाने की शर्त पर उन्हें एचआरटीसी की बसों में यात्रा की अनुमति दी है। उन्होंने कहा कि अब हर पुलिस कर्मी हर साल अपने वेतन से छ: हज़ार रुपये बस में यात्रा करने के अंशदान के नाम पर कटवाएगा, चाहे वह यात्रा करे या न करे।