अज़रबैजान से आए निजी विमान से उतरते समय हिरासत में लिया
पेरिस : फ्रांस मेंपेरिस के उत्तरपूर्वी उपनगर लेबॉर्गेट के हवाईअड्डे परटेलीग्राम के संस्थापकडूरोव को हिरासत में ले लिया गया। फ्रांसीसी मीडिया ने बताया किफ्रांस की नागरिकता रखने वालेडूरोव को कथित तौर पर अज़रबैजान से आए एक निजी विमान से उतरतेसमय हिरासत में लिया गया। जिसके बाद उनसे पूछताक्ष की जा रही है।