परीक्षा में इस बार ऐसी पुख़्ता सुरक्षा व्यवस्था कि परिंदा भी पर न मार पाए
लखनऊः लखनऊ समेत प्रदेशभर के सभी जिलों में इस बार चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बीच सिपाही पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। 67 जिलों में 1174 परीक्षा केंद्रों पर करीब नौ लाख 60 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थी तड़के सुबह से समय से पहले ही पहुंचने लगे।
ये दस्तावेज लाना न भूलेंः भर्ती परीक्षा के उम्मीदवारों को अपने साथ प्रवेश पत्र और उस पर वैध फोटो पहचान प्रमाण पत्र..जैसे- आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, आदि लाना अनिवार्य है।
पहले हो गया था पेपर लीकः इसी वर्ष फरवरी में यह परीक्षा पर्चा लीक होने की कारण से रद्द कर दी गई थी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने जल्द दोबारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ परीक्षा दोबारा कराने की बात कही थी। इसके बाद ही अब पांच चरणों में यह परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है। यही वजह है कि इस बार सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए हैं।
दस हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की ड्यूटीः प्रदेशभर में 10 हजार से अधिक पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों पर भी अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दी गई है। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर दी गई है।