कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट
अयोध्याः रामपथ एवं भक्तिपथ से चोर क़ीमती लाइट और साज-सज्जा के उपकरण ही उड़ा ले गए। अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर के रास्ते में रामपथ और भक्तिपथ पड़ता है। यहां पर साज सज्जा के लिये आकर्षक बम्बू लाईट और गोबो प्रोजेक्ट के तहत कार्य हुआ था। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी, जिसपर चोरी की एफआईआर दर्ज करायी गयी है। रामपथ से 3800 बंबू लाइट और भक्तिपथ से 36 गोबो प्रोजेक्टर चोरी करने का यह सनसनीख़ेज मामला श्रीरामजन्मभूमि थाने में दर्ज हुआ है। घटना के बाद से पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। सीसी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिससे चोरों को पकड़ा जा सके। घटना के बाद से प्रमुख मार्गों पर रात में भी पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है।
लाइट की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की: मंडलायुक्त
अयोध्याः बंबू लाइट व गोबो प्रोजेक्टर की चोरी की संभावना से इंकार करते हुये मंडलायुक्त गौरव दयाल ने बुधवार को कहा कि उपकरणों की जिम्मेदारी कार्यदायी संस्था की है। फिलहाल मामले की आनलाइन एफआईआर दर्ज कर जांच करायी जा रही है। मंडलायुक्त ने कहा कि बंबू लाइट व गोबो प्रोजेक्टर लगाने वाली कार्यदायी संस्था ने ही बताया कि इन उपकरणों की चोरी हो गयी है।