बाघ का क्षेत्र होने से फंसे लोगों को रात से पहले निकालना बड़ी चुनौती बना है
भरतपुरः राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले के रणथम्भौर में तेज बारिश से पानी की आवक बढने से संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई। त्रिनेत्र गणेश मंदिर से लौटने वाले करीब 100 श्रद्धालु रास्ते में फंस गये हैं। जानकारी के अनुसार यह बाघ का क्षेत्र होने के कारण वन विभाग की ओर से फंसे लोगों को रात से पहले निकालना बड़ी चुनौती बना है। फिलहाल राज्य आपदा राहत बल (एसडीआरएफ) का दल बचाव कार्य में लगा है। लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकालने के हर संभव प्रयास किया जा रहा है।