कुली के रूप में काम करने वाले सचिन शिंदे का चोरी का इतिहास भी निकला
मुंबईः छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) को आरडीएक्स रखकर उड़ाने की धमकी का सनसनीख़ेज़ मामला प्रकाश में आया है। इस आरोप में मुंबई के 28 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। मुंबई पुलिस ने रविवार बताया कि यह दूसरा मौका है जब अपराधी को फर्जी कॉल के लिए गिरफ्तार किया गया है।
पहले कुली के रूप में काम करने वाले सचिन शिंदे का मोबाइल फोन चोरी का इतिहास निकला है। उसने शुक्रवार शाम करीब 6.30 बजे फोन किया। खुद को पवन कुमार बताते हुए दावा किया कि वह 10 मिनट में सीएसएमटी स्टेशन को आरडीएक्स रखकर आतंकी हमला करने वाला है। जिसके बाद स्टेशन पर सतर्कता बढ़ा दी गई। यात्रियों को भी सुरक्षित स्थान की ओर ले जाया गया। जब आरोपित की गिरफ़्तारी हो गई, तब लोगों ने राहत की सांस ली।