सात हजार से अधिक यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया, हर संभव मद्द जारी
रुद्रप्रयाग/लखनऊः अत्यधिक बारिश के कारण केदार घाटी में कई जगह रास्ते क्षतिग्रस्त हुए हैं। विभिन्न पड़ावों पर फंसे तीर्थयात्रियों एवं स्थानीय लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर बाहर निकालने का प्रयास जारी है।इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस सहित अन्य सुरक्षा बल लगातार कार्य कर रहे हैं। अब तक कुल 7234 यात्रियों को हेलीकॉप्टर व मैनुअल तरीके से रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया है। दो यात्रियों के मौत की भी पुष्टि हुई है। सभी फँसे लोगों के सुरक्षित रेस्क्यू करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
बचाव कार्यों में तेजी लाने के लिए वायु सेना के चिनूक एवं एमआई 17 विमान की भी मद्द ली जा रही है। दर्शनाथियों को दर्शन करने के लिए फ़िलहाल रोक है। कई यात्रियों को राहत शिविर में रोका गया है।