स्कूल बंक करके निकले थे मौज मस्ती करने, ले ली जान
कानपुरः कानपुर में प्राइवेट स्कूल का 16 साल का नाबालिक छात्र अपने चार दोस्तों के साथ स्कूल बंक करके कार से घूमने निकले। 100 से ज्यादा की स्पीड पर कार दौड़ा रहे थे। तभी अचानक कार अनियंत्रित हो गई और स्कूटी सवार मां बेटी को जोरदार टक्कर मार दी,
जिससे मां बेटी दोनों हवा में उछल कर दूर जा गिरी। जिससे मां भावना मिश्रा (42) की मौत हो गई, और बेटी मेधावी(13) गंभीर रूप से घायल हो गई। मेधावी के हाथ-पैर और कूल्हे की हड्डी टूट गई है। कार में 2 लड़के, 2 लड़कियां (चारों नाबालिग) थे जो मामूली रूप से चोटिल हुए हैं।