दंपति व दो मासूमों को रौंदा, सबकी मौत
लखनऊ: अयोध्या हाईवे पर बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास एक बेकाबू ट्रक ने दंपति और उनके दो बच्चों को रौंद दिया। घटना में चारों की मौत हो गई। महिला आठ माह की गर्भवती थी, उसका पेट फट गया और गर्भ में ही भ्रूण खतम हो गया। पुलिस के मुताबिक घटना में डंपर चालक गोंडा कर्नलगंज निवासी पंकज भी घायल हो गया। दुर्घटना का संज्ञान लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो आरोपितों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मूलरूप से जैतपुर बाराबंकी निवासी उमेश (35), पत्नी नीलम (32) बेटे गोलू (04) और शनि (13) व वैष्णवी (07) के साथ बीबीडी यूनिवर्सिटी के पास सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहते थे। देर रात तेजरफ्तार मौरंग लदे बेकाबू डंपर ने झोपड़ी में सो रहे पूरे परिवार को रौंद दिया। घटना में उमेश, नीलम, गोलू, शनि की मौके पर ही मौत हो गई।
पूरे परिवार में सिर्फ एक बच्ची ही बची: घटना में पूरा परिवार खतम हो गया। एक सात वर्षीय बच्ची वैष्णवी ही बची। वह भी घटना के समय सो रही थी, लेकिन किनारे होने की वजह से उसकी आंख खुल गई और वह बच गई। पूरी घटना की वह प्रत्यक्षदर्शी भी है।
घटना के बाद लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे: मृतक उमेश के भाई का कहना है कि घटना के बाद ड्राइवर-क्लीनर और उनके साथ मौजूद लोग लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। उसके बाद सभी मौके से भाग गए। मृतक के भाई ने सभी आरोपितों पर सख्त कार्रवाई व परिवार को मुआवजे की मांग की है।