विद्या प्रतिष्ठान खेल मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार
बारामती (पुणे) : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और NCP प्रमुख अजित पवार (66) का बुधवार सुबह बारामती हवाई पट्टी के पास हुए विमान हादसे में निधन हो गया। हादसे में दो पायलट, एक विमान परिचारक और निजी सुरक्षा अधिकारी भी मारे गए।
अजित पवार का अंतिम संस्कार आज बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान खेल मैदान में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। अंतिम यात्रा सुबह 9 बजे शुरू हुई और शव को परिजनों को सुपुर्द करने के बाद काटेवाडी गांव ले जाया गया। अंतिम संस्कार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई केंद्रीय और राज्य नेता शामिल होंगे। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी पवार परिवार के आवास पर शोक संवेदना देने पहुंचे। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी अस्पताल जाकर परिजनों से मुलाकात की।
पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु रिपोर्ट (ADR) दर्ज की है। यह मामला आगे CID और वायुयान दुर्घटना अन्वेषण ब्यूरो (AAIB) की जांच में जाएगा। विमान में शामिल पायलट सुमित कपूर (15,000 घंटे का अनुभव), सह-पायलट शांभवी पाठक (1,500 घंटे का अनुभव), निजी सुरक्षा अधिकारी विधिप जाधव और विमान परिचारिका पिंकी माली भी हादसे में मारे गए।
सरकार ने बताया कि सुबह खराब दृश्यता के कारण विमान को उतरने की अनुमति दी गई थी, लेकिन विमान ने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को प्रतिक्रिया नहीं दी और रनवे के किनारे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह ने अजित पवार के निधन पर शोक व्यक्त किया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने विमान हादसे की निष्पक्ष जांच की मांग की।






















